लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध मे बताशा जीवन खेल तमाशा
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध मे बताशा जीवन खेल तमाशा
आधी मुरझा जाती है
थोड़ी सी कालिया खिलती है
आधी मुरझा जाती है
थोड़ी सी कालिया खिलती है
सारी की सारी खुशिया जीवन मे
किसको मिलती है
या टूटे पालना या टूटे डोरी
चुपके चुपके चोरी चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध मे बताशा जीवन खेल तमाशा
माँ चुप क्यों हो गयी गाओ ना
लिख लेती लिखवा लेती मै आगे क्या है गाना
लिख लेती लिखवा लेती मै आगे क्या है गाना
लेकिन मई क्या करती तेरे पापा को था जाना
मुझसे भी च्चिप कर
तुझसे भी चोरी
चुपके चुपके चोरी चोरी चोरी
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध मे बताशा जीवन खेल तमाशा
लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी
दूध मे बताशा जीवन खेल तमाशा
जीवन खेल तमाशा