[ Featuring Mukesh ]
कुछ ऐसे
कुछ ऐसे बंधन होते है जो बिन बाँधे बँध जाते है
कुछ ऐसे बंधन होते है जो बिन बाँधे बँध जाते है
जो बिन बाँधे बँध जाते है
जो बिन बाँधे बँध जाते है वो जीवन भर तड़पाते है
कुछ ऐसे
कुछ ऐसे बंधन होते है जो बिन बाँधे बँध जाते है
जाने ये कैसा नाता है
हो जाने ये कैसा नाता है जो बिन जोड़े जुड़ जाता है
एक दिन मन का पागल पंछी बिन पंख लगे उड जाता है
सूरज छूने की कोशिश मे
सूरज छूने की कोशिश मे पंछी के पर जल जाते है
कुछ ऐसे
कुछ ऐसे बंधन होते है जो बिन बाँधे बँध जाते है
जब प्यार की तपती राहो मे
हो जब प्यार की तपती राहो मे दो प्यासे दिल मिल जाते है
फिर धूप-छाँव बन जाती है सांसो मे फूल खिल जाते है
जागी आँखो के ये सपने
जागी आँखो के ये सपने अक्सर मन को छल जाते है
कुछ ऐसे
कुछ ऐसे बंधन होते है जो बिन बाँधे बँध जाते है
जो बिन बाँधे बँध जाते है वो जीवन भर तड़पाते है
कुछ ऐसे बंधन होते है जो बिन बाँधे बँध जाते है हम्म हम्म हम्म हम्म