कोई नहीं है फिर भी है मुझको
कोई नहीं है फिर भी है मुझको
क्या जाने किसका इंतज़ार
ओ हो कोई नहीं है फिर भी है मुझको
क्या जाने किसका इंतज़ार
ओ हो ये भी ना जानू लहरा के आँचल
किसको बुलाये बार बार
सोचूँ मै है उँगलियाँ किसके प्यार की
गालों को छुएँ जो डाली बहार की
छुएँ जो डाली बहार की
ओ हो सोचूँ मै है उँगलियाँ किसके प्यार की
कौन है ए हवा ए बहार
कोई नहीं है फिर भी है मुझको
क्या जाने किसका इंतज़ार
क्या जाने किसका इंतज़ार
पानी में छबि मैं देखूँ खड़ी खड़ी
बालों में सज़ा के कलियाँ बड़ी बड़ी
सज़ा के कलियाँ बड़ी बड़ी
ओ हो पानी में छबि मैं देखूँ खड़ी खड़ी
फिर बनु आप ही बेक़रार
कोई नहीं है फिर भी है मुझको
क्या जाने किसका इंतज़ार
क्या जाने किसका इंतज़ार
वादी में निशान मेरे ही पाँव के
फूलों पे है रंग मेरी ही छाँव के
है रंग मेरी ही छाँव के
ओ हो वादी में निशान मेरे ही पाँव के
फिर भी क्यों आये ना ऐतबार
कोई नहीं है फिर भी है मुझको
क्या जाने किसका इंतज़ार हो
ये भी ना जानू लहरा के आँचल
किसके बुलाये बार बार
क्या जाने किसका इंतज़ार
क्या जाने किसका इंतज़ार