किसके सीने पर सर मै रखूँगी
किसके कंधे पर लट्ट बिखराऊँगी
तू चला गया तो बलमा
मै रो रो मर जाउंगी
मै रो रो मर जाउंगी
किसके सीने पर सर मै रखूँगी
किसके कंधे पर लट्ट बिखराऊँगी
ओ छोड़ी लाज सब की
तेरे संग लगन लगायी
छोड़ी लाज सब की
तेरे संग लगन लगायी
हो कर ली मैंने पिया तुझसे
मन ही मन सगाई
खायी जो मैंने कसम
वो पूरी कर जाऊगी
या कुवारी रहूगी पिया
या तेरे घर जाऊंगी
तू चला गया तो बलमा
मै रो रो मर जाउंगी
मै रो रो मर जाउंगी
किसके सीने पर सर मै रखूँगी
किसके कंधे पर लट्ट बिखराऊँगी
जाना था जो तुमको
क्यों ज़िन्दगी में आये
जाना था जो तुमको
क्यों ज़िन्दगी में आये
हो तुमने मेरे दिल में
ये अरमा क्यों जगाये
कौन मुझको छेड़ेगा
मै किस को सताऊँगी
कौन मुझसे रूठेगा
मै किस को मनाउंगी
तू चला गया तो बलमा
मै रो रो मर जाउंगी
मै रो रो मर जाउंगी