चले आना
चले आना पीपल नीचे पिया मुलाकात को
चले आना पीपल नीचे पिया मुलाकात को
जब बागों में जुगनू
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
जब बागों में जुगनू
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
तारों की है छाँव रखना धीरे धीरे पाओं बैरी जाग न जाए गांव
तारों की है छाँव रखना धीरे धीरे पाओं बैरी जाग न जाए गांव
चोरी चोरी कहना सुनना सैय्या दिल की बात को
चोरी चोरी कहना सुनना सैय्या दिल की बात को
जब बागों में जुगनू
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
हो जब बागों में जुगनू
रखना ये खयाल तेरे आगे पीछे जाल ऊपर नीचे दिल का हाल
अरे रखना ये खयाल तेरे आगे पीछे जाल ऊपर नीचे दिल का हाल
छुपके आना ठीक बारा बजे जुम्मे रात को
छुपके आना ठीक बारा बजे जुम्मे रात को
जब बागों में जुगनू
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
जब बागों में जुगनू
दूल्हा राजा देख तू अकेला बस एक तेरे दुश्मन अनेक
दूल्हा राजा देख तू अकेला बस एक तेरे दुश्मन अनेक
धोका देके तू निकल आना बारात को
धोका देके तू निकल आना बारात को
जब बागों में जुगनू
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
जब बागों में जुगनू चमके आधी रात को
हो जब बागों में जुगनू