ओ हो ओ हो ओ हो
हो ज़िंदगी यह ज़िंदगी
दो घड़ी की ज़िंदगी
कौन जाने किस बहाने मौत आ जाए
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
हो ज़िंदगी यह ज़िंदगी
दो घड़ी की ज़िंदगी
कौन जाने किस बहाने मौत आ जाए
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
तेरे मेरे बीच कोई दूरी ना रहे
प्यास मेरे मन की अधूरी ना रहे
हो तेरे मेरे बीच कोई दूरी ना रहे
प्यास मेरे मन की अधूरी ना रहे
मनचली मैं मनचली
ऐसी हू मैं मनचली
कौन जाने किस बहाने बात बन जाए
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
आँखे ना चुरा
हम से आँखे तो मिला
रह ना जाए आज कोई शिकवा गीला
हो आँखे ना चुरा
हम से आँखे तो मिला
रह ना जाए आज कोई शिकवा गीला
अरे आ गयी मैं आ गयी
तेरे लिए में आ गयी
कौन जाने किस बहाने राज खुल जाए
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
सारे उजाले बदल जाएँगे
हम तो चुपके से निकल जाएँगे
हो सारे उजाले बदल जाएँगे
हम तो चुपके से निकल जाएँगे
रुक गयी मैं रुक गयी
तेरे लिए में रुक गयी
कौन जाने किस बहाने जाम टकराए
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
ज़िंदगी यह ज़िंदगी
दो घड़ी की ज़िंदगी
कौन जाने किस बहाने मौत आ जाए
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये
जवानी झूम के गाये