हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियो की नगरी से एक दिन
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे
गुड़िया रानी बिटिया रानी,
परियो की नागरी से एक दिन
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे
आगे पीछे घोड़े हाथी
बीच मे होगे सौ बाराती
इतनी आज अकेली हैं
तु तेरे होगे कितने साथी
मैं खुश मेरी आँख मे पानी
गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियो की नागरी से एक दिन
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे
तू मेरी छोटी सी गुड़िया
बन जाएगी जादू की पुड़िया
तुझपे आ जाएगी जवानी
मैं तो हो जाऊंगी बुड़िया
भूल ना जाना प्रीत पुरानी
गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियो की नागरी से एक दिन
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे
गुड़िया रानी बिटिया रानी
परियो की नागरी से एक दिन
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
राजकुवर जी आएंगे
महलो मे ले जायेगे