गोरी तेरे सपनों के सजना आए तेरे अंगना
कर ले सोलह सिंगार
हो जा जाने को अब तैयार
लेके डोली खड़े हैं कहा
गोरी तेरे सपनों के सजना आए तेरे अंगना
कर ले सोलह सिंगार
हो जा जाने को अब तैयार
हो लेके डोली खड़े हैं कहा
कल से बालम के रंग रंग जाएगी तू
उनके मन के महल को सजाएगी तू
को सजाएगी तू
बीते जो दिन भूल जाना सखी
हो बीते जो दिन भूल जाना सखी
भूल जाना वो बचपन का प्यार
लेके डोली खड़े हैं कहा
गोरी तेरे सपनों के सजना आए तेरे अंगना
कर ले सोलह सिंगार
हो जा जाने को अब तैयार
हो लेके डोली खड़े हैं कहा
गोरी काहे को अब तेरे नैना भरे
एक दिन तो सभी को बिछड़ना पड़े
को बिछड़ना पड़े
नैहर में रहना है दिन चार का
हो नैहर में रहना है दिन चार का
सब ओ जाना है साजन के द्वार
लेके डोली खड़े हैं कहा
गोरी तेरे सपनों के सजना आए तेरे अंगना
कर ले सोलह सिंगार
हो जा जाने को अब तैयार
लेके डोली खड़े हैं कहा