बनायीं है इतनी बड़ी जिसने दुनिया
उसे टूटे दिल का बानाना न आया
बनाना न आया
जुदा तो किया उस ने
हमको मिलाकर
जुदा कर दिया तो
मिलाना न आया
मिलाना न आया
सुना है के उसने सितारे बनाये
सुना है के उसने सितारे बनाए
दिए सैकड़ो आसमान पर जलाये
आसमान पर जलाये
बुझा जो हमारा
चिराग-ए-तमन्ना
उसे ये दिया तो
जलाना न आया
जलाना न आया
ये आहो के शोले
ये अश्क़ो की लड़ियां
ये आहो के शोले
ये अश्क़ो की लड़ियां
ये रोती सी आँखों में
सावन की झाड़ियाँ
सावन की झाड़ियाँ
जिगर में लगा दी है
ये आग किसने
के दामन भी हमको
बचाना न आया
बचाना न आया
बनायीं है इतनी
बड़ी जिसने दुनिया
उसे टूटे दिल का
बनाना न आया
बनाना न आया