[ Featuring Usha Mangeshkar ]
उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं
बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं
उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं
चोरी से तुम सब क्या बातें करती हो
मुझको बतलाओ क्यू मुझसे डरती हो
हा खुद को तुम इतना खिलाड़ी ना समझो
मुझको तुम इतना अनाड़ी ना समझो
अच्छा ये बताओ प्यार क्या चीज़ होती हैं
अरे बेबी तू छोटी हैं
बेबी तू छोटी हैं
उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं
कलियों को भवरा क्यू चूमा करता हैं
पर्वत पे बादल क्यू झूमा करता हैं
बताओ कैसे
ह्म मैं क्या जानू
तुझ पे भी जिस दिन जवानी आएगी
तेरी समझ मे ये कहानी आएगी
हा जागता हैं फर्श क्यू जब दुनिया सोती हैं
अरे बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं
बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं
उमर हैं सत्रह साल इतनी लंबी चोटी हैं
देखो मेरी आँख भी सतरंज की गोटी हैं
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं
बेबी तू छोटी हैं बेबी तू छोटी हैं