[ Featuring ]
कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन है थोड़ी कमी सी कहीं
कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन है थोड़ी कमी सी कहीं
शायद यह दिल दीवाना भी चाहे हो साथी अपना भी कोई
शायद यह दिल दीवाना भी चाहे हो साथी अपना भी कोई
कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन है थोड़ी कमी सी कहीं
दिल की नजर से देखा नहीं था दुनिया को हमने कभी
हा दिल की नजर से देखा नहीं था दुनिया को हमने कभी
चलो आज थोड़ी सी दिल की भी सुन ले अब ढूंढें कोई हमसफ़र
कहीं दिल लगाने का दिल को चुराने का मौसम न जाए गुजर
दिलबर कोई मिल जाए तोह जीने का आये मजा और भी
हो कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन है थोड़ी कमी सी कहीं
हमने सुना था पहली नजर में हो जाता है प्यार तोह
हमने सुना था पहली नजर में हो जाता है प्यार तोह
मेहबूब कोई मिले मुझको ऐसा की मिलते ही प्यार हो जाए
न बाकी रहे कोई और तमन्ना सपने सारे सच हो जाए
मिल जाए दिल से दिल तोह लगे यु मिली है नयी जिन्दगी
मिल जाए दिल से दिल तोह लगे यु मिली है नयी जिन्दगी
कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन
है थोड़ी कमी सी कहीं
कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन
है थोड़ी कमी सी कहीं
शायद यह दिल दीवाना भी चाहे हो साथी अपना भी कोई
शायद यह दिल दीवाना भी चाहे हो साथी अपना भी कोई
कितनी हसीं जिंदगी है यह लेकिन है थोड़ी कमी सी कहीं