[ Featuring Shreya Ghoshal ]
इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की
इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की
थोड़ी बेहेकति हुई
थोड़ी चेहकती हुई
गुमसुम सहमति हुई
कैसे जाल बिछाती है पगली
इक टेढ़ा मेढ़ा सा लड़खड़ाता सा लड़का
मेरे दिल दिल में एक शोले जैसा है भड़का
इक टेढ़ा मेढ़ा सा लड़खड़ाता सा लड़का
मेरे दिल दिल में वो शोले जैसा भड़का
कभी हिचकिता हुआ
कभी खुलके गाता हुआ
बातें बनाता हुआ फिरभी
हमको वो भाता है पगला
तरा राई राई राई राई रा रा रा
तरा राई राई राई राई रा रा रा
ला ला ला ललाई ला ला
ला ला ला ललाई ला ला
ला ला ला ललाई ला ला
ला ला ला ललाई ला ला (ह ह ह)
ला ला ला ललाई ला ला (ह ह ह)
ला ला ला ललाई ला ला
(ह ह ह)
होश ले के उड़ गया
उसकी कैसे है जादूगरी
देखती ही रह गई
में तो खड़ी की खड़ी
हो ओं ओं ओं हो ओं ओं ओं
चटपटी चुलबुली उसकी
बातें शरारत भरी
पर पीछे पड़ जाने की
आदत बड़ी है बुरी
थोड़ी बहकती हुई
थोड़ी चहकती हुई
युही फुदकती हुई (आ हा हा)
कैसे जाल बिछाती है पगली पागला (आ हा हा)
हे इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की
तारात तारा रा
तारात तारा रा
तारात तारा रा
तारात तारा रा
(?)
Vodka के short में
एक छोटी सी मिर्ची हरी
एक मुशीबत है जो
सर पे हमारी पड़ी
अरे हम तो ऐसे हैं
हम तो ऐसे हैं भैया
अरे हम तो ऐसे हैं (अरे हम तो ऐसे हैं)
हम तो ऐसे हैं भैया (हम तो ऐसे हैं भैया)
Pub में लेके जाता है
पर पीने न देता है जो
फुल्ली टल्ली होके फिर
हमको बचाता हे जो
पाव तो ज़ामिन पे हैं
पैर ख़्वाबों में उड़ता है जो
दाढ़ी के बीच में
Dimple छुपाता है वह
थोड़ी बेहेकति हुई
थोड़ी चेहकती हुई
गुमसुम सहमति हुई
कैसे जल बेचती है पगली
इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की हे हे हे
उसकी दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की हे हे हे
इक टेढ़ा मेढ़ा सा लड़खड़ाता सा लड़का हे हे हे (ना ना ना)
उसके दिल दिल में एक शोले जैसा भड़का हे हे हे (ना ना ना)