यादों में वो सपनो में है
जाएँ कहाँ धडकन का बंधन तो धड़कन से है
साँसों से हूँ मैं कैसे जुदा
अपनो को दूँ मैं कैसे भुला
यादों में वो सपनो में है
जाएँ कहाँ धडकन का बंधन तो धड़कन से है
ये फूल ये कलियाँ सभी
रोक रही राहें मेरी
ये मित ये सखियां सभी
ढूंढ रही निगाहें मेरी
हर मोड़ पर एक सपना खड़ा
जाना है मुश्किल मेरा
यादों में वो सपनो में है
जाएँ कहाँ धडकन का बंधन तो धड़कन से है
नैना मेरे अँसुअन भरे पूछ रहें चली है कहाँ
बहती नदी कहने लगी तेरा तो है ये ही जहां
हर मोड़ पर कोई अपना खड़ा
देखूं मैं मुड के जहां
यादों में वो सपनो में है
जाएँ कहाँ धडकन का बंधन तो धड़कन से है
साँसों से हूँ मैं कैसे जुदा
अपनो को दूँ मैं कैसे भुला
यादों में वो सपनो में है
जाएँ कहाँ धडकन का बंधन तो धड़कन से है