आप की बस्ती मे कितनों की सवारी आयी
आप की बस्ती मे कितनों की सवारी आयी
अब जिगर थाम के बैठो के मेरी बारी आयी (के मेरी बारी आयी)
हे हे हे
रात को आइयेएगा दिल बहलाइएगा
जो कुछ भी पेश करे शौक फर्माइएगा
रात को आइयेएगा दिल बहलाइएगा
जो कुछ भी पेश करे शौक फर्माइएगा
हे रात को आइयेएगा दिल बहलाइएगा
जो कुछ भी पेश करे शौक फर्माइएगा
रात को आइयेएगा हा
लेके बहार आए है
आ आ आ आ
प्यार ही प्यार लाए है
आ आ आ आ
आप की दुनिया में यारो
दिल का करार लाए है
समझों ना देखा ना अपना समझ के आना
आँखों ही आँखों मे कर लेंगे याराना
हम भी है मतवाले तुम भी हो दिलवाले
करते हैं वादा के खुश होके जाइएगा
रात को आइयेएगा (आइयेएगा हा)
दिल बहलाइएगा (बहलाइएगा हा)
जो कुछ भी पेश करेंगे शौक फर्माइएगा (हे शौक फर्माइएगा)
रात को आइयेएगा हा
एक हलचल मचा देंगे
सूनी महफ़िल सजा देंगे
ऐसा तूफा उठा देगे
सोये दिलो को जगा देंगे
आज की रात ऐसी रौनक लगेगी
नाचेंगा घुंगरू
नाचेंगा घुंगरू तो पायल बजेगी
होश में आइयेगा तो मदहोश जाइएगा हा
रात को आइयेएगा (आइयेएगा हा)
दिल बहलाइएगा (बहलाइएगा हा)
जो कुछ भी पेश करेंगे शोक फर्माइएगा (हा)
रात को आइयेएगा
दो दिन के मेहमान है
आ आ आ आ
जब चले जायेंगे
आ आ आ आ
कितना भी भुलना चाहोगे
रह रह के याद आओगे
चाहे तो रख लेना अपना बना के
आँखों मे पलकों मे दिल में छुपा के
आजा ना शाम ढले मस्ती का दौर चले
सुन के हमारी कुछ अपनी सुनाईएगा हा
रात को आइयेएगा (आइयेएगा हा)
दिल बहलाइएगा (बहलाइएगा हा)
जो कुछ भी पेश करेंगे शौक फर्माइएगा (हे शौक फर्माइएगा)
हे रात को आइयेएगा (त को आइयेएगा)
दिल बहलाइएगा (दिल बहलाइएगा )
जो कुछ भी पेश करे (जो कुछ भी पेश करे)
शौक फर्माइएगा (शौक फर्माइएगा)
रात को आइयेएगा