[ Featuring S. Janaki ]
मैं तेरा तोता,तू मेरी मैना
मैं तेरा तोता, तू मेरी मैना
माने ना क्यूँ कहना
फूलों की जैसी तेरी जवानी
फूलों की जैसी तेरी जवानी
जाने क्या जादू चला
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
ना तू है तोता, ना मैं हूँ मैना
मानूँगी ना कहना
ना तू है तोता, ना मैं हूँ मैना
मानूँगी ना कहना
जानू मैं जानूँ बातें बना के
जानू मैं जानूँ बातें बना के
तू कैसा चक्कर चलाए
क्यों दिल तोता बन जाए
काहे मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
क्यों दिल तोता बन जाए
काहे मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
राहों में क्यों रोके मुझको
सुबह-ओ-शाम
खुल के तो बोल कभी
मुझसे तुझे क्या है काम
मुझको तो है तुझसे
बस इतना सा काम
लिख दे, हाँ, लिख दे तू
सारी उमर मेरे नाम
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
मैं तेरा तोता, तू मेरी मैना
माने ना क्यूँ कहना
फूलों की जैसी तेरी जवानी
फूलों की जैसी तेरी जवानी
जाने क्या जादू चलाए
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
क्यों दिल तोता बन जाए
काहे मिट्ठू-मिट्ठू बोले हाए-हाए
गर्मी हो, सर्दी हो या बरसे बरसात
बरसों से मैं तेरा पीछा करूँ दिन-रात
तू आए, जब आए, कह जाए वो बात
वो तेरी बात मुझे सोने ना दे सारी रात
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
ओ, मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
तू मेरा तोता, मैं तेरी मैना
मानूँगी मैं कहना
जब प्यार ऐसा, हाँ, तेरे जैसा
जब प्यार ऐसा, हाँ, तेरे जैसा
दिल को कभी छू जाए
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
मेरा दिल तोता बन जाए
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू बोले, हाए
मेरा दिल तोता (मेरा दिल तोता)
बन जाए (बन जाए)
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू (कैसा मिट्ठू-मिट्ठू)
बोले हाए (बन जाए)
मेरा दिल तोता (मेरा दिल तोता)
बन जाए (बन जाए)
कैसा मिट्ठू-मिट्ठू
बोले हाए (बन जाए)