हम मतवाले नौजवान
मंजिलो के उजाले
लोग करे बदनामी
कैसे ये दुनिया वाले
करे भले हम
बुरे बने हर दम
इस जहाँ की
रीत निराली
प्यार को समझें
हाय रे हाय सितम
हम मतवाले नौजवान
हम धूल में लिपटे सितारे
हम ज़र्रे नहीं है अंगारे
नादाँ है जहाँ
समझेगा कहाँ
हम नौजवाँ के इशारे
जब जब झूम के निकले हम
जान के पड़ जाये लाले
लोग करें बदनामी
कैसे यह दुनियावाले
हम मतवाले नौजवान
हम रोते दिलो को हँसा दे
दुख़ दर्द की आग बुझा दें
बेचैन नज़र बेताब जिग़र
हम सबको को गले से लगा ले
हम मन मौजी सहजादे
दुखियो के रखवाले
लोग करे बदनामी
कैसे ये दुनिया वाले
करें भलाई हम
बुरे बने हर दम
इस ज़हाँ की रीत निराली
प्यार को समझ़ें हाय रे हाय सितम
हम मतवाले नौजवान
मंजिलो के उजाले
लोग करे बदनामी
कैसे ये दुनिया वाले