होंठ गुलाबी कुरता लाल
उमर है सोलह सत्रह साल
धरती पे आया बौछाल वो देखो
होंठ गुलाबी कुरता लाल
उम्र है सोलह सत्रह साल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
वो देखो जी वो देखो अरे वो देखो
वो देखो जी वो देखो वो देखो
बलखा के यूँ तेरा ये चलना
शर्मा के अरी और मचलना
तेरी एक झलक पे लूट गये
लाखों ही अलबेले हाय
जहाँ भी तेरी पायल छनकी
लगे वहाँ ऐ मेले हय
बलखा के
बलखा के यूँ तेरा ये चलना
शर्मा के अरी और मचलना
तेरी एक झलक पे लूट गये
लाखों ही अलबेले हाय
जहाँ भी तेरी पायल छनकी
लगे वहाँ ऐ मेले हाय
काली नागन काली नागन जैसे बाल
और उसपे मस्ताना चाल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
वो देखो जी वो देखो हे हे हे अरे वो देखो
वो देखो जी वो देखो वो देखो
दिलबर हैं बड़ा नशीला
काजल हैं तेरा कटीला
चूम के गोरे गालो को
दो झुम के जब लहराते हैं
तड़प के सीने में दिल के
कितने टुकड़े हो जाते हैं
दिलबर हैं दिलबर हैं बड़ा नशीला
काजल हैं तेरा कटीला
चूम के गोरे गालो को दो
झुमके जब लहराते हैं
तड़प के सीने में दिल के
कितने टुकड़े हो जाते है
तेरे रूप ने
तेरे रूप ने किया कमाल
बुरा हैं मेरे दिल का हाल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
अरे होंठ गुलाबी कुरता लाल
उमर है सोलह सत्नह साल
धरती पे आया भौचाल वो देखो
वो देखो जी वो देखो
हे वो वेखो वो देखो जी वो देखो