भला क्यूँ मैं मुखड़े से घुंघटा उठाऊ
भला क्यूँ मैं आँचल का पर्दा गिराऊ
अजी तुम जैसे दगाबाज़ दिलजलो के लिए मैं
ये दिल क्यूँ लुटाऊ ये जान क्यूँ लुटाऊ
आ आ आ आ
आ आ आ
आ आ आ आ
आ आ आ
आ आ आ आ
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
तुम तो परदेसी हो
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
ऐ परवानो शाम ढले तो
खींचते हुए आते हो
ऐ परवानो शाम ढले तो
खींचते हुए आते हो
ये है रैन बसेरा आ आ
ये है रैन बसेरा आके रात बिताते हो
सुबह सवेरे अपने अपने घर लौट जाते हो
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी (आ)
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
कोई निर्मोही कोई बेदर्दी
कोई रसिया है कोई मतवाला
कोई निर्मोही कोई बेदर्दी
कोई रसिया है कोई मतवाला
सारे दौलत वाले है पर कोई नहीं दिलवाले
कोई निर्मोही कोई बेदर्दी
आ आ आ
सच्चे प्यार का दम भरते हो
सच्चे प्यार का दम भरते हो
झूठी कसमे खाते हो
झूठी कसमे खाते हो
सुबह सवेरे अपने अपने घर लौट जाते हो
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी (आ)
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
बिन फुलो की बिन रंगो की
बिन ख़ुश्बू की मैं हूँ एक डाली
बिन फुलो की बिन रंगो की
बिन खुसबू की मैं हूँ एक डाली
कितने आशिक लेकिन मेरा प्यार से दामन खाली
बिन खुसबू की मै हु एक डाली
आ आ आ
तुम रातों की तन्हाई में
तुम रातों की तन्हाई में
दिल और जान लुटाते हो
दिल और जान लुटाते हो
सुबह सवेरे अपने अपने घर लौट जाते हो
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
ऐ परवानो शाम ढले तो
खींचते हुए आते हो
ये है रैन बसेरा आ आ
ये है रैन बसेरा आके रात बिताते हो
सुबह सवेरे अपने अपने घर लौट जाते हो
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी (आ)
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी
तुम तो परदेसी हो तुम तो परदेसी