आवाज़ दे रही हू फरियाद कर रही हू
गैरो के बीच अपनो को मैं याद कर रही हू
देखेंगे आज तमाशा सब मैं नाचूंगी
देखेंगे आज तमाशा सब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
देखेंगे आज तमाशा सब मैं नचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
कोठे पर है पहला मुज़रा रंग रूप की इस शहज़ादी का
हो कोठे पर है पहला मुज़रा रंग रूप की इस शहज़ादी का
सब लोग जमा है महफ़िल मे है जश्न मेरी बर्बादी का
है जश्न मेरी बर्बादी का
ना आज अगर नाची तो कब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
मकसद मेरा ना दौलत है ना सोना है ना चाँदी है
मकसद मेरा ना दौलत है ना सोना है ना चाँदी है
बस अपनी लाज बचाने को ये पायल मैने बाँधी है
अब शरम नही आएगी ओ अब शरम नही आएगी
जब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
पायल की घुंघरू छनके ना छन से ये दिल टूट गया
ओ ये पायल की घुंघरू छनके ना छन से ये दिल टूट गया
मुझको तो ऐसा लगता है रब मेरा मुझसे रूठ गया
रब मेरा मुझसे रूठ गया
जब तक ना माने रूठा रब में नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी
देखेंगे आज तमाशा सब मैं नाचूंगी
ओ मेरे आँसू बन गये घुँगरू
अब मैं नाचूंगी अब मैं नाचूंगी