[ Featuring Seepi Jha ]
गुमशुदा मैं तुझ में
तू मुझ मैं हो जाए तो
वक़्त का दायरा तुझ पे सिमट जाए तो
बेवजह लब मेरे खुल के खिल जाए तो
बँध आँखो में भी मुझको तू नज़र आए तो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान
प्याला इश्क़ से भरा तुझपे छलक जाएगा
नज़दीकियो का कुछ असर
तुझपे भी नज़र आएगा
एक दफ़ा मेरी नज़र तुझपे पड़ जाए तो
फिर बने हालत जो हद से गुज़र जाए तो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान
आह हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
आह हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
साँसें गर्म भाप सी इस काँच पे जाम जायें तो
और उनपे कुछ मेरे निशान कुछ तेरे बन जायें तो
हाथों की नर्माहट तुझ तक पोहोच जाए तो
पल ठहेर के इक जगह तेरे संग थम जाए तो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान तेरा मुझी में
मेरा तुझी में हो
नामोनिशान