तुझसे मैं दिल का हाल कहूँ
या चुप रहूं मैं
तुझसे मैं दिल का हाल कहूँ
या चुप रहूं
सुन ले यूँ तो बातें सारी
सुनता ना प्यार मेरा
क्यूँ मैं कहूँ फिर भला
तुझसे मैं दिल का हाल कहूँ
या चुप रहूं
जब तू मेरा कुछ भी नही है
फिर क्यूँ तू अपना लगे है
जब तू मेरा कुछ भी नही है
फिर क्यूँ तू अपना लगे है
आँखें मेरी देखती हैं जिसे भी
चेहरा तुझी सा लगे है
लगने लगे हैं सभी चेहरे अपने
बस तू बेगाना लगे है
तुझसे मैं दिल का हाल कहूँ
या चुप रहूं
दिल ये पागल समझे नही रे
कुछ भी है ये माँग ले
दिल ये पागल समझे नही रे
कुछ भी है ये माँग ले
चाहे कभी तो तू सोचे मुझे भी
कभी तो मेरा नाम ले
पा ना सके ये जिसे ज़िंदगी में
उसे ज़िंदगी मान ले
तुझसे मैं दिल का हाल कहूँ
या चुप रहूं मैं
सुंले यूँ तो बातें सारी
सुनता ना प्यार मेरा
क्यूँ मैं कहूँ फिर भला
तुझसे मैं दिल का हाल कहूँ
या चुप रहूं