सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ
कर दूर मेरी तनहाईयाँ
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ
हे ए ए ए
ज़िंदगी बदहवाश है
एक अजनबी एहसास है
हर तमन्ना उदास है
एक रौशनी की तलाश है
दिखला तेरा मौला
कर दे निगाह मौला
सब तेरे हवाले कर दिया
हो मन जोगी-जोगी-जोगिया
क्या रोग ये तूने लेलिया
हो मन जोगी-जोगी-जोगिया
क्या जोग ये तूने लेलिया
सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
कर दूर मेरी तनहाईयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
दिल ज़रा बेकरार है
हर मोड पे एक दीवार है
काफिरना खुमार है
ये ख्वाबो में क्या दरार है
दिल है तबाह मौला
कर दे निगाह मौला
सब तेरे हवाले कर दिया
हो मन जोगी-जोगी-जोगिया
क्या रोग ये तूने लेलिया
हो मन जोगी-जोगी-जोगिया
क्या जोग ये तूने लेलिया
सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
कर दूर मेरी तनहाईयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
दर्द है या अज़ाब है
क्यूँ दर-बदर हर ख्वाब है
हर दुआ बेसवाब है
क्यूँ बेबसी बेहिसाब है
दिल है तबाह मौला
कर दे निगाह मौला
सब तेरे हवाले कर दिया
मन जोगी-जोगी-जोगिया
क्या रोग ये तूने लेलिया
हो मन जोगी-जोगी-जोगिया
क्या जोग ये तूने लेलिया
सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
कर दूर मेरी तनहाईयाँ
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)
मेरे सैयाँ-सैयाँ-सैयाँ (सैयाँ)