जब तक है आकाश पे सूरज
गंगा में है पानी
जब तक है आकाश पे सूरज
गंगा में है पानी
अमर रहेगी धरती पर
रविदास की अमृतवाणी
रविदास की अमर कहानी
जब तक है आकाश पे सूरज
गंगा में है पानी
अमर रहेगी धरती पर
रविदास की अमृतवाणी
रविदास की अमर कहानी
छोटी जाति छोटी पाती
छोटे कुल में जन्म लिया
गुदडी के इस लाल ने मानवता
का यह सन्देश दिया
कर्म से कोई नीच नहीं
सब काम है अच्छे काम
हर मानव के मन मंदिर
में रहते है श्री राम
तभी तो कह गए संत के
प्रभुजी तुम चंदन हम पानी
अमर रहेगी धरती पर
रविदास की अमृतवाणी
रविदास की अमर कहानी
धर्म के ठेकेदारों ने
ऐसा अंधेर मचाया
प्रेम के बदले लोगो को
नफरत का पाठ पढ़ाया
ऐसे युग में भी रविदास ने
सब को बाँटा प्यार
राम नाम का मंत्र दिया
दुखियो का किया उद्धार
भेद भाव की दीवारों में
बँध है जग अज्ञानि
अमर रहेगी धरती पर
रविदास की अमृतवाणी
रविदास की अमर कहानी
इस माटी का कण कण
इस दिन इनकी कथा कहेगा
गंगन में जब तक रवि चमके
रविदास का नाम रहेगा
जब जब अत्याचार यहाँ
सीमा को करता पार
इस धरती पर महा पुरुष
तब लेते है अवतार
समय आँधी मिटा न सकती
संत की निर्मल बानी
अमर रहेगी धरती पर
रविदास की अमृतवाणी
रविदास की अमर कहानी