वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वह शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
थी वो इक शख़्स के तसव्वुर से
थी वो इक शख़्स के तसव्वुर से
अब वह रानाई-ए-ख़याल कहाँ
वह शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
ऐसा आसाँ नहीं, लहू रोना
ऐसा आसाँ नहीं, लहू रोना
दिल में ताक़त, जिगर में हाल कहाँ
दिल में ताक़त, जिगर में हाल कहाँ
वह शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
फ़िक़्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
वह शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वह शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ