हा हा
ढाई आखर प्रेम कहानी
बेज़ुबान नैनो की ज़ुबानी (आ)
ढाई आखर प्रेम कहानी
बेज़ुबान नैनो की ज़ुबानी
पढ़ते ही दिल बस खो ही गया
जिसका था डर वह हो ही गया
ढाई आखर प्रेम कहानी
बेज़ुबान नैनो की ज़ुबानी
ढाई आखर प्रेम कहानी
बेज़ुबान नैनो की ज़ुबानी
पढ़ते ही दिल बस खो ही गया
जिसका था डर वह हो ही गया (हो ही गया)
ओ हो ओ ओ हो ओ
ओ हो हे ओ ओ हो ओ
नैना मेरे मुझसे ही छुप के बरसते रहे
फिर भी बेज़ार न हुआ
पलके बिछा बस इक झलक
तेरी पाने की खातिर
ढूंढें ये तेरा ही पता
न जाने इसे क्या हुआ
इश्क़ की आदत वही पुराणी
थोड़ा सा मचला की नादानी
इश्क़ की आदत वही पुराणी
थोड़ा सा मचला की नादानी
रातों की नींदें चुरा ले गया
जिसका था डर वह हो ही गया (हो ही गया)
ओ हो ओ ओ हो ओ
ओ हो हे ओ ओ हो ओ
साँसें बहे
कुछ न कहे धड़के बेख़बर
क्यूँ ऐतबार न रहा
थम के चले
जिस्मों को खुद से मिला दे ये शातिर
करदे न कोई ये खता
न जाने इसे क्या हुआ
प्यार में होती है मनमानी
पड़ती है कीमत भी चुकानी
प्यार में होती है मनमानी
पड़ती है कीमत भी चुकानी
सोए सोए अरमान जगा के गया
जिसका था डर वह हो ही गया
ओ हो ओ ओ हो ओ
ओ हो हे ओ ओ हो ओ