भूल पाये ना कभी
यूं जी ले जिंदगी
होके भी ना हो जुदा
इस तरह से मेरा होजा
के हो ना इजाजत
किसि गम को भी
हम दोनों के दरमिया आने की
ज़िन्दगी कुछ पल सही
फिर भी कोई गम नहीं
दुनीया भुला के आजा
मुझमे खोजा कही
ज़िन्दगी कुछ पल सही
फिर भी कोई गम नहीं
ज़ी लू संग तेरे
सांसे जो बाकी है
सामने तू ही रहे
आंखे ये चाहती है
भुला के सारे गम
खो जाए हम
एक दूजे की
आंखें मे कहि
ज़िन्दगी कुछ पल सही
फिर भी कोई गम नहीं
दुनीया भुला के आजा
मुझमे खोजा कही
जी ले हस के जो आज है
खुदा जाने कल हो ना हो
ख़ुशी के लम्हे तो आज हे
खुदा जाने कल हो ना हो
ना जाने कब कीस जगह
जिंदगी की शाम हो जाएगी
ज़िन्दगी कुछ पल सही
फिर भी कोई गम नहीं
दुनीया भुला के आजा
मुझमे खोजा कही