नींद के बदलो के पीछे हैं मुस्कुराता हुआ कोई चेहरा
चेहरे पे भिखरी होई इक रेशमी लट्ट
सरसरारता हुआ कोई आंचल
और २ आंखे हैरान हैरान सी
तेरा बनेगा वह जो तेरा नहीं है
ए दिल बता क्यों तुझको इतना यकीं है
मेरे दिल ए बेक़रार हाँ दिल ए बेक़रार
यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेक़रार
हाय यही होता प्यार है क्या मेरे दिल ए बेक़रार
यही होता प्यार है क्या
नींद के बदलो के पीछे हैं इक मुलाकात इक हसीन लम्हा
झील का ठहरा ठहरा सा पानी
पेड़ पर चेहछाती हुई चिड़िआ
बाग़ में खिलते नन्हे नन्हे फूल
खूबसूरत लब्बो पे सितार
ख्वाबों में कोई क्यों है यु रहता
ए दिल तू क्यों मुजशे हैं यह कहता
वह मेरा रास्ता भी है और वह ही मंजिल
वह मेरा सागर भी है और वह ही साहिल
कैसी बता यह बेताबियाँ हैं
हम चलते चलते आये कहा हैं
दिल ए बेक़रार यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल ए बेक़रार हाय यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल ए बेक़रार यही होता प्यार है क्या
नींद के बदलो के पीछे हैं दुपहर इक पिली पिली सी
लोहे की ठंडक के लहजे में टुटा आईना
और कुछ कागज़ कछु कच्छु भिखरा इक मंधन
पलकों पे झिलमिलाता इक आंसू
गहरा सन्नाटा शोर करता हुआ नींद के बदलो के पीछे
सुनता हु में तेरी यह दास्ताँ
सीममते की एक दिन तोह यह दूरिया
पल मेरे तुम में दिल कोई नहीं है
तेरे जिद्द मेरे ए दिल सद्द अफ्रीन है
क्यों यह जूनून है क्या जुस्तजू है
आखिर तुझे क्यों यह आरजू है
दिल ए बेक़रार यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल ए बेक़रार हाय यही होता प्यार है क्या
मेरे दिल ए बेक़रार यही होता प्यार है क्या