लोग कहें मेरा
सांवला सा रंग है
फूल समां खिला
खिला अंग अंग है
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
रखू कदम नाप नाप के
डर डर के फूँक फाक के
रखू कदम नाप नाप के
डर डर के फूँक फाक के
खुलके हंसू रोऊ मुह
धाप धाप के
लोग कहे मै तो काली हुँ अनार की
शक्ल मगर मैंने
देखि न बहार की
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
कटते है दिन रैन रैन मैं
कजरा खुला मेरे नैन में
कटते है दिन रैन रैन मैं
कजरा खुला मेरे नैन में
में खुश रहो सबके
सुख चैन में
लोग कहे मुजमे
चंदा की झलक है
जिक्क्र मेरा बड़ी दूर तलक है
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
लोग कहे मेरा सांवला सा रंग है
फूल समां खिला
खिला अंग अंग है
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे
कैसी हू मै गुंगा दर्पण
कुछ भी न बोले रे