मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
नये दौर के नये ख्वाब है
नये मौसमो के गुलाब है
नये दौर के नये ख्वाब है
नये मौसमो के गुलाब है
ये मोहब्बातों के चराग़ है
ये मोहब्बातों के चराग़ है
इन्हे नफ़रतो की हवा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
ज़रा देख चाँद की पत्तियो ने
बिखर बिखर के तमाम शब
ज़रा देख चाँद की पत्तियो ने
बिखर बिखर के तमाम शब
तेरा नाम लिखा है रेत पर
तेरा नाम लिखा है रेत पर
कोई ल़हेर आके मिटा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से
ये दुखो के फूल चुना करू
मैं ग़ज़ल की शबनमी आँख से
ये दुखो के फूल चुना करू
मेरी सलतनत मेरा फन रहे
मेरी सलतनत मेरा फन रहे
मुझे ताज-ओ-तख्त खुदा ना दे
मेरे दिल की राख कुरेद मत
उसे मुस्कुरा के हवा ना दे
ये चराग़ फिर भी चराग़ है
कहीं तेरा हाथ जला ना दे