दिल हवाई है आज उड़ने दे
नरम कदम तले
अब तो गिरने दे
दिल हवाई है आज उड़ने दे
नरम कदम तले
अब तो गिरने दे
मैं जो मरजाऊ तेरी बाहों में
फिर ना बहज़ाऊ उन निगाहों में
उन निगाहों में
बरसों से जागा हुआ अब नींद आने दे
धूप छांव में ये किस्मत
फिर सवारने दे
दिल हवाई है आज उड़ने दे
नरम कदम तले
अब तो गिरने दे
क्यूँ नही ये अनकाहीं
बात जो है बोल दूँ
तू क्या है आसमान से केहदु
क्यूँ नही ये अनकाहीं
बात जो है बोल दूँ
तू क्या है आसमान से केहदु
मेरा माही, मेरा साहिल
क़स्ती अब लगाने दे
क़स्ती अब लगाने दे
बरसों से जागा हुआ अब नींद आने दे
धूप छांव में ये किस्मत
फिर सवारने दे
दिल हवाई है आज उड़ने दे
नरम कदम तले
अब तो गिरने दे
ग़म का यह पेग़म कही
दरवाजे पर छ्चोड़ दूँ
फिर क्या हो यह फ़िज़ा से पूचु
घूम का यह पेघूम कही
दरवाजे पर छ्चोड़ डू
फिर क्या हो यह फ़िज़ा से पूचु
मेरी हसरत मेरा कातिल
अब तो राख होने दे
अब तो राख होने दे
बरसों से जागा हुआ अब नींद आने दे
धूप छांव में ये किस्मत
फिर सवारने दे
दिल हवाई है आज उड़ने दे
नरम कदम तले
अब तो गिरने दे
मैं जो मरजाऊ तेरी बाहों में
फिर ना बहज़ाऊ उन निगाहों म
बरसों से जागा हुआ अब नींद आने दे
धूप छांव में ये किस्मत
फिर सवारने दे
दिल हवाई है आज उड़ने दे
नरम कदम तले
अब तो गिरने दे