सुन ने की आदतें
अब कम सी हो गयी
घटिया वो जहा में
अब जाके जी रही
पहले तो शौख से
बैठ कर सुन ते थे
अब भी बैठे है पर
साधन की नोक पे
तकनीकी चीजों ने हासिल
किया है हम
सब का तो गहरा यकीन
इंसान इंसान का था जो भरोसा
छीन गया है कही
ओ ओ सुन ने यहाँ कोई राज़ी नहीं है
सब तो यहाँ अपनी
दुनिया में busy है
सुन ने यहाँ कोई राज़ी नहीं है
सब तो यहाँ अपनी
दुनिया में busy है
जीने की आदतों में
आयी तब्दीलियाँ
मिल कर इज़हार
करने में छायी खामोशियाँ
पहले मसलो को सुन
ने थे सेकड़ो
कही अब भी सेकड़ो है पर
तकनीकी बक्सों में कही
गलतफैमियाँ तो बढ़ ही रही है
इंसान के करतूत से ही
सच का पता न मगर हम
यकीन कर ही बैठे
झूठी खबरों पर कही
ओ ओ सुन ने यहाँ कोई राज़ी नहीं है
सब तो यहाँ अपनी
दुनिया में busy है
सुन ने यहाँ कोई राज़ी नहीं है
सब तो यहाँ अपनी
दुनिया में busy है
Busy है
Busy है