ज़रा दिल में तू जगह दे
मुझे जीने की वजह दे
बड़ी बेवजहा हैं ज़िन्दगी
लम्हों में रंग भर दे
कम फासलों को करदे
थम जाये आवारगी
आजा मेरे दिल में तू धड़कनो की जगह
इतना चाहा है तुझको
कभी न चाहा खुदको
तेरी चाहत है सबको
मिलेगा पर तू मुझको
इतना चाहा है तुझको
कभी न चाहा खुदको
तेरी चाहत है सबको
मिलेगा पर तू मुझको
ख्वाबों का मेरे तू है ठिकाना
यादों से मुस्किल तेरी दूर जाना
तू हर जगह है लम्हा गवाह है
तुझसे जुड़ा है साँसों का आना
बिन तेरे है मेरे दिल के ये अधूरे दो जहाँ
इतना चाहा है तुझको
कभी न चाहा खुदको
तेरी चाहत है सबको
मिलेगा पर तू मुझको
इतना चाहा है तुझको
कभी न चाहा खुदको
तेरी चाहत है सबको
मिलेगा पर तू मुझको
आ आ आ आ
आ आ आ आ
फिर कोई अरमान जगे न दिल मैं
ख्वाहिश मेरी ये पूरी तू कर दे
हर बात तेरी मुझसे जुडी हो
हर ख्वाब को तू मेरे नाम करदे
बस तू है तू दुआ मैं रब से मांगू और क्या
इतना चाहा है तुझको
कभी न चाहा खुदको
तेरी चाहत है सबको
मिलेगा पर तू मुझको
इतना चाहा है तुझको
कभी न चाहा खुदको
तेरी चाहत है सबको
मिलेगा पर तू मुझको