कैसा ये जीना जीने में जीना हा
जीने में जी ना लागे जी
फुरकत में आया यादों से लाया
जल की बूँदों में है
उड़ती वो पाओ सी नमी
ऐसी खलाश सी रूह में छुपी हैं
कहता जीना पाए तू जी
कैसा ये जीना
जीने में जीना हा
जीने में जी ना लागे जी
सपनो के घर से टूटे जो बिखरे
फिर से बसाए ना गये
मुश्किल से जैसे रिश्ते जुड़े थे दिल से झमाए ना गये
मंज़िल की राहे भूलड़े ऐसे
लागी बुझाए ना बुझी
कैसा ये जीना जीने में जीना हा
जीने में जी ना लागे जी
कुछ और वो थे कुछ और हम थे
वो देके समझा ना सके
मोका दिया था कह भी सका था
मजबूरी अपने हाथ से
राहत मिले ना सुलझे किले ना
तन्हाई कुछ ऐसे डसी
कैसा ये जीना जीने में जीना हा
जीने में जी ना लागे जी
फुरकत में आया यादों से लाया
जल की बूँदों में है
उड़ती वो पाओ सी नमी
ऐसी खलाश सी रूह में छुपी हैं
कहता जीना पाए तू जी
कैसा ये जीना जीने में जीना हा
जीने में जी ना लागे जी
कैसा ये जीना जीने में जीना हा
जीने में जी ना लागे जी