ये रात बड़ी मुश्किल है अंजान अभी तेरा दिल है
सूरत पे ना जा बातों में ना आ
हर चीज़ यहाँ कातिल है
ये राह बड़ी मुश्किल है अंजान अभी तेरा दिल है
काग़ज़ के फूल में खुश्बू
क्यूँ ढूँढ रहा नादान तू
काग़ज़ के फूल में खुश्बू
क्यूँ ढूँढ रहा नादान तू
यहाँ रंग का जाल बिछाये
बैठे हैं लुटेरे हर्सू
यहाँ रंग का जाल बिछाये
बैठे हैं लुटेरे हर्सू
यहाँ दिल ना लगा दामन को बचा
ये दगाबाज़ महफ़िल है
ये रात बड़ी मुश्किल है अंजान अभी तेरा दिल है
सेहरा के चमकती रहती पानी का है धोखा देती
सेहरा के चमकती रहती पानी का है धोखा देती
मासूम नज़र क्या जाने ये शोलों की है खेती
मासूम नज़र क्या जाने ये शोलों की है खेती
मत प्यास बुझा धोखे में ना आ ये बड़ी टेढ़ी मंज़िल है
ये रात बड़ी मुश्किल है अंजान अभी तेरा दिल है
सूरत पे ना जा बातों में ना आ
हर चीज़ यहाँ कातिल है
ये राह बड़ी मुश्किल है अंजान अभी तेरा दिल है