नज़र का झुक जाना जुबा का रुक जाना
इसी को मेरी जा मोहब्बत कहते है
नज़र का झुक जाना जुबा का रुक जाना
इसी को मेरी जा मोहब्बत कहते है
बड़ी है रंगीन फिजाये देखों
तराना गाओ जी दीवाना कहता है
सभी दिलवाले हुए मतवाले
बहारे आई है जमाना कहता है
बहायों को इशारों को समझालो जी
नज़र का झक जाना जुबा का रुक जाना
इसी को मेरी जा मोहब्बत कहते है
बे काली जुल्फे अगर बिखरा दू
फलक में आवारा घटाए झुक जाये
नजर की सोखी अगर दिखलादु
घटा के दामन को में सितारे छुपं जाये
सितारों को इशारों समझा लो जी
नज़र का झक जाना जुबा का रुक जाना
इसी को मेरी जा मोहब्बत कहते है
नशीली राते नजर से बाते
किसी से मिलने के बहाने इधर मद॒होशी
उधर ख़ामोशी इधर मदहोशी
आँखों आँखों में फ़साने बनते हे
इशारों को इशारों को समझ लो जी
नज़र का झुक जाना जुबा का रुक जाना
इसी को मेरी जा मोहब्बत कहते है
नज़र का झुक जाना जुबा का रुक जाना
इसी को मेरी जा मोहब्बत कहते है