शमा को पिघलने का अरमान क्यूँ है
पतंगे को जलने का अरमान क्यूँ है
इसी शौक का इम्तिहान जिंदगी है
इसी शौक का इम्तिहान जिंदगी है
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
आँखें तेरी
आआआ आँखें तेरी, कितनी हसीं
के इनका आशिक़, मैं बन गया हूँ
मुझको बसा ले, इनमें तू
मुझसे ये हर घड़ी, मेरा दिल कहे
तुम ही हो उसकी आरज़ू
मुझसे ये हर घड़ी, मेरे लब कहे
तेरी ही हो सब गुफ्तगू
कैसे जिया जाए
कैसे जिया जाए
कैसे जिया जाए
कैसे जिया जाए
इश्क़ बिन
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मौला मेरे, मौला मेरे
मेरा दिल यही बोला, मेरा दिल यही बोला
यारा राज ये उसने है मुझ पर खोला
के है इश्क़ मोहब्बत, जिसके दिल में
उसको पसंद करता है
मौला मेरा दिल यही बोला, मेरा दिल यही बोला
यारा राज ये उसने है मुझ पर खोला
के है इश्क़ मोहब्बत, जिसके दिल में
उसको पसंद करता है मौला मेरा