नगमे हैं शिकवे हैं, किस्से हैं बाते हैं
बाते भूल जाती हैं, यादे याद आती हैं
बाते भूल जाती हैं, यादे याद आती हैं
यह यादे किसी दिलो जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
यादे, यादे, यादे
सा गा रे गा सा रे नि सा सा सा
सा गा रे गा सा रे नि सा सा सा
सा पा मा पा मा पा गा मा गा
सा पा मा पा मा पा गा मा मा पा
सा गा रे गा सा रे नि सा सा सा
सा गा रे गा सा रे नि सा सा सा
ये जीवन दिल जाने,दरिया का है पानी
पानी तो बह जाए, बाकी क्या रह जाए
यादे, यादे, यादे
नगमे हैं शिकवे हैं, किस्से हैं बाते हैं
बाते भूल जाती हैं, यादे याद आती हैं
यह यादे किसी दिलो जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
यादे, यादे, यादे (यादे, यादे, यादे)
आ आ
नग़्मे हैं, शिकवे हैं
क़िस्से हैं, बातें हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
ये यादें, हाय यादें, यादें
यादें, यादें, यादें
दुनियाँ में हम सारे
यादों के हैं मारे
कुछ खुशियाँ, थड़ो ग़म
ये हमसे, इनसे हम
यादें, ओ मीठी-मीठी यादें
खट्टी-मीठी यादें
नग़्मे हैं, शिकवे हैं
क़िस्से हैं, बातें हैं
बातें भूल जाती हैं
यादें याद आती हैं
ये यादें किसी दिल-ओ-जानम के
चले जाने के बाद आती हैं
यादें, यादें, हो यादें