मेरी हर एक सांस तुझसे ही है जानता है तू
मेरी हर एक बात तुझसे शुरू ख़तम तुझपे हो
जाने कैसी तेरी बातों का यह असर हो रहा मुझपे
जाने तेरे मेरे बीच में क्यों रहे यह फ़ासले
एक आग सी लगी मेरे दिल में उस को बुझा
आवाज़ दे मुझे में डूब रहा तुझ में ज़रा
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
ना सीकवा ना हो कोई गीला
ना कोई हमे जनता हो जहाँ
खुशियों की नयी है फ़िज़ा
है रंगो से भरा आसमान
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
यूँ मिटा दी मेरे दिल की आवारगी एक पल में ही
दी मुझे है तूने अब वजे ज़िन्दगी एक पल में ही
यह भी मुझे इक साज़िश सी लगी जाने क्यों तेरी
तू खड़ा है मेरे सामने और लगे सब हसीं
मुझ में रहा मेरा भी है जितना सब है तेरा
सब जानते यह बात हूँ में भी तुझ में बसा
उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
ना सीकवा ना हो कोई गीला
ना कोई हमे जनता हो जहाँ
खुशियों की नयी है फ़िज़ा
है रंगो से भरा आसमान
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें उन वादियों में
चल फिर उड़ चलें चल फिर उड़ चलें
चल फिर उड़ चलें चल फिर उड़ चलें
चल फिर चल फिर