बेगाने से सपने है ये सभी
जो सोचा था वो होगा भी या नहीं
इन रातों में जागते है सभी
ये मेरे और ये तेरे ख्वाब भी
इन लम्हों में इन रातों में
तेरी ज़रूरत है इन लफ्ज़ों में
इन साँसों में तेरी ज़रूरत है
ज़रूरत है
तेरी ज़रूरत है
मै दुआ करूँ तो तेरे नाम की हो जाये
याद भी करू जो तुझे शाम सी हो जाये
क्या करूँ क्या करूँ
लम्हे वो सारे मुझे आज भी बुलाये
छेड़ती है मुझे तेरे नाम से हवाये
क्या करूँ क्या करूँ ओओ
दीवाने से रास्ते है सभी
जो सोचा था वो होगा भी या नहीं
ज़रूरत है
ज़रूरत है
ज़रूरत है