ओ यारों माफ़ करना कुछ केहने आया हूं
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूं
ओ यारों माफ़ करना कुछ केहने आया हूं
ओ यारों माफ़ करना कुछ केहने आया हूं
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूं
में हू परदेसी नोजवां दिल मे रहने आया हूं
दिल मे रहने आया हूं
ओ यारों माफ़ करना कुछ केहने आया हूं
कुछ अपने बारे में समझाने आया हूं
में हू परदेसी नोजवां दिल मे रहने आया हूं
दिल मे रहने आया हूं
होए होए होए होए
मेरे एहले वतन
हो तेरा क्या केहना
नस री ना समन
हो तेरा क्या केहना
खुशबु ऐ चमन
तेरा क्या केहना
मेरी गंगो जमन
तेरा क्या केहना
होए होए होए होए
ऐ देश से आने वाले बता
कैसा है मेरा मेहबूब वतन
कैसा है मेरा मेहबूब वतन
क्या अब भी वहां खलियानो में
सब नीम के नीचे सोते हैं
क्या अब भी वहां बचपन वाले
वो खेल सुहाने होते हैं
क्या अब भी वहां राजा रानी के
किस्से दादी सुनाती हैं
क्या अब भी वहां पर बच्चों को
माँ लोरी गा के सुलाती हैं
क्या अब भी वहां बैसाखी में
सब झूम के भंगड़ा पांदे हैं
होए होए होए होए
क्या अब भी वहां बारातों में
सब ताशे ढोल बजांदे हैं
होए होए होए होए
क्या अब भी वहां के ढाबों में
मिलती है मक्के दी रोटी
होए होए होए
क्या अब भी वहाँ के मेलों में
उड़ती हैं हसीनो की छोटी
तेरे देश की मिट्टी की
वोही खुशबू लाया हूं
वोही खुशबू लाया हूं
ओ यारों माफ करना
होए होए होए होए होए होए