वर्तमान विचरित
वर्तमान विचरित हाजराहजूर मेरे अरिहंत भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
वर्तमान विचरित हाजराहजूर मेरे अरिहंत भगवान
मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
नाम लेते ही प्रसन्न हो चित्त
कषायों का हो अभाव ओ मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
नाम लेते ही प्रसन्न हो चित्त
कषायों का हो अभाव ओ मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
व्यवहार में कर्ता निश्चय से अकर्ता
स्व पर स्थिरता जानी (अरिहंत) स्व पर स्थिरता जानी
व्यवहार में कर्ता निश्चय से अकर्ता
स्व पर स्थिरता जानी (अरिहंत) स्व पर स्थिरता जानी
वर्तमान विचरित हाजराहजूर मेरे अरिहंत भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
द्रव्य क्षेत्र काल भाव से
अलिप्त मोक्षदानी
स्वामी आप हैं मोक्षदानी
द्रव्य क्षेत्र काल भाव से
अलिप्त मोक्षदानी
स्वामी आप हैं मोक्षदानी
संपूर्ण शुद्ध सर्वांग शुद्ध परम विशुद्धि पाकर
भजूं मैं कैवल्यज्ञानी को
संपूर्ण शुद्ध सर्वांग शुद्ध परम विशुद्धि पाकर
भजूं मैं कैवल्यज्ञानी को
वर्तमान विचरित हाजराहजूर मेरे अरिहंत भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
आज्ञापालन कर यहाँ से छूटकर
आप सम्मुख होंगे ओ स्वामी आप सम्मुख होंगे
आज्ञापालन कर यहाँ से छूटकर
आप सम्मुख होंगे ओ स्वामी आप सम्मुख होंगे
कहते हैं दर्शन मात्र से मोक्ष है पर मैं मांगू और साथ
ओ स्वामी आपके साथ ही साथ
कहते हैं दर्शन मात्र से मोक्ष है पर मैं मांगू और साथ
ओ स्वामी आपके साथ ही साथ
वर्तमान विचरित हाजराहजूर मेरे अरिहंत भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान
हो मेरे सीमंधर स्वामी भगवान