मुझे ऐसे प्रभु
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
मेरी बाते सुने वो हर एक थोड़ी मुझ से भी बाते करें
जब भी जाना चाहूँ मैं करीब वो भी पास मेरे आ जाए
वो भी पास मेरे आ जाए
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
थोड़ सी शक्ति वो मुझ में भर दे
ऐसा कोई वो जादू कर दें
एक बार पढ़ने से याद रह जाए
थोड़ सी शक्ति वो मुझ में भर दे
एक बार पढ़ने से याद रह जाए
बढ़े एकाग्रता स्मरण शक्ति खीले (2)
आत्म विश्वास ऐसा भर दें
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
कोई ना हो तब मुझ से वो खेलें
जब भी मैं कहूँ मेरे साथ वो चलें
अकेला वो मुझ को कभी लगने ला दें
कोई ना हो तब मुझ से वो खेलें
अकेला वो मुझ को कभी लगने ला दें
साथ मेरा वो दें मैं रहूँ उनके पास (2)
शिकायत कोई ना रहें
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
काली काली रात जब छाए
सोना भी पड़े मुझे अकेला अगर
डर मेरा दूर हो वो ऐसा कुछ करें
काली काली रात जब छाए
डर मेरा दूर हो वो ऐसा कुछ करें
लोरी गाके सुलाए मेरे साथ सो जाए (2)
डर मेरा वो गायब करें
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
मेरी बाते सुने वो हर एक थोड़ी मुझ से भी बाते करें
जब भी जाना चाहूँ मैं करीब वो भी पास मेरे आ जाए
वो भी पास मेरे आ जाए
मुझे ऐसे प्रभु चाहिए जो हमेशा मेरे साथ रहे
मैं जब भी करूँ उनको याद आके उस पल वो मुझ को मिले
आके उस पल वो मुझ को मिले