क्या पता था ऐसे होगा ज्ञानी से मिलना
क्या पता था ऐसे होगा ज्ञानी से मिलना
गम से हो जाएगा छुटकारा होंगे खुशी से मालममाला
हो जाएग बेडा पार हो जाएग बेडा पार
दुनिया भूले मस्ती में झूमे सब को ले के साथ
दुनिया भूले मस्ती में झूमे सब को ले के साथ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय हो के जीएँ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय हो के जीएँ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
भटक रहे थे संसार में दुःख ही दुःख पाया
उम्मीदें खो चूकी थी तब ये कौन आया
भटक रहे थे संसार में दुःख ही दुःख पाया
उम्मीदें खो चूकी थी तब ये कौन आया
दी जिसने जगत् को चुनौती
दिलवाएँगे सब को मुक्ति
बस पकड़े रखना ये हाथ
ना छोड़ना कभी ये साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय हो के जीएँ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय हो के जीएँ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
किया समर्पण जब उनको पापों के बोज गए
अनुभव आनंद का पाकर हल्के हुए
किया समर्पण जब उनको पापों के बोज गए
अनुभव आनंद का पाकर हल्के हुए
देखी जीवन की राह नई
और मंज़िल भी नज़र आई
अब कहीं नहीं है रुकावट
और नहीं रही घबराहट
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय हो के जीएँ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय हो के जीएँ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
हम भी अब शुरू करें जग कल्याणी यज्ञ
मिले जो भी पहुँचाएँ दादा चरणों तक
हम भी अब शुरू करें जग कल्याणी यज्ञ
मिले जो भी पहुँचाएँ दादा चरणों तक
है ऐसी हमारी इच्छा
सभी पाएँ सुख हम जैसा
सारी दुनिया में शांति छाये
ये विज्ञान हम फैलायें
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय होकर जीएँ
ज्ञानी दिखाए पथ पे चलें
और निर्भय होकर जीएँ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ
दुनिया भूलें मस्ती में झूमें सब को ले के साथ