कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
समय को पीछे मोड़ के हम उस वक्त को छू आएँ
जहाँ दादाजी के साथ कुछ लम्हें बीता पाएँ।
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
उस कारुण्यमूर्ति को साक्षात् वंदन करके आएँ
अंगूठे पे शीश झुकाकर दादामय बन जाएँ
उस कारुण्यमूर्ति को साक्षात् वंदन करके आएँ
अंगूठे पे शीश झुकाकर दादामय बन जाएँ
श्रीमुख से बहती सरस्वाती सुनके जी भर जाए
दृष्टि से दृष्टि मिले निदिध्यासन में बस जाएँ
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
उस कृपादृष्टि से भरे स्मित को हृदय मेरा तरसे
गोद में उनकी बालक जैसे आँसूं हम बहाएँ
उस कृपादृष्टि से भरे स्मित को हृदय मेरा तरसे
गोद में उनकी बालक जैसे आँसूं हम बहाएँ
नीरूमाँ की उँगली पकड़ उनके बच्चे बन जाएँ
उन राहबर के नक्शे कदम से अपने कदम मिलाएँ
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
उनकी लेज़र सर्जरी की हद में हम भी आ जाएँ
तन मन धन उनकी सेवा के अग्निकुंड में डुबोएँ
उनकी लेज़र सर्जरी की हद में हम भी आ जाएँ
तन मन धन उनकी सेवा के अग्निकुंड में डुबोएँ
जगमाता के वात्सल्य की बूँद हमें मिल जाएँ
क्या कहूँ अपनी चाह माँ मेरे शब्द कम पड़ जाएँ
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए
कभी ऐसा भी हो जाए कभी ऐसा भी हो जाए