हम है सितारे टिमटिमते गगन के
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
अभिलाषा एक ही है नेक इंसान हम बनें
अभिलाषा एक ही है नेक इंसान हम बनें
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
सीखा है गगन से हमने दिल बड़ा हो ऐसा
सीमा कोई ढूँढ न पाए विशाल उसके जैसा
सीखा है गगन से हमने दिल बड़ा हो ऐसा
सीमा कोई ढूँढ न पाए विशाल उसके जैसा हो हो
पीछे ना हटेंगे कभी किसी की मदद में औरों के लिए जीना शुरू हम करेंगे
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
सीखा है सूरज से हमने भेद कभी ना करना
देता है उजाला कैसे सब को ऐक जैसा
सीखा है सूरज से हमने भेद कभी ना करना
देता है उजाला कैसे सब को ऐक जैसा हम भी
सबकुछ लुटाते समय किसी को ना परखें एक ही दृष्टि से सब को देखेंगे
हम है सितारे टिम टिमते गगन के
हम है सितारे टिम टिमते गगन के
चंदा मामा से सीखे हम शीतलता फैलाना
अमावस आ जाए तो भी गुण अपना नहीं छोड़ना
चंदा मामा से सीखे हम शीतलता फैलाना
अमावस आ जाए तो भी गुण अपना नहीं छोड़ना हम भी
लोगों के ज़ख्म भर दे ठंडक दिलों को देंगे शांति के दूत बन के आगे बढ़ेंगे
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
अभिलाषा एक ही है नेक इंसान हम बनें
अभिलाषा एक ही है नेक इंसान हम बनें
हम है सितारे टिमटिमते गगन के
हम है सितारे टिमटिमते गगन के