है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी
है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी
अधर्म का राज छाया है हर दिल पे आज
अधर्म का राज छाया है हर दिल पे आज
अशांति ने चारों ओर कर ली है हद पार
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी
दादा भगवान ना असीम जय जयकार हो
दादा भगवान ना असीम जय जयकार हो
त्रिमंदिर की स्थापना से धर्मों के भेद टले
हिंदु जैन और शिव के उपासक एक हुए
त्रिमंदिर की स्थापना से धर्मों के भेद टले
हिंदु जैन और शिव के उपासक एक हुए
धर्म जब एक हुए
धर्म जब एक हुए
विश्व अब एक होने में नहीं कोई दूरी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
कोई भी व्यक्ति आत्मा पाने का है अधिकारी
कहे के मिटाया जातिभेद दी सभी को ज्ञान प्रसादी
कोई भी व्यक्ति आत्मा पाने का है अधिकारी
कहे के मिटाया जातिभेद दी सभी को ज्ञान प्रसादी
संसार में थे भटके
संसार में थे भटके
है मोक्षप्राप्ति में उन सब को नहीं कोई दूरी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
दादा भगवान ना असीम जय जयकार हो
दादा भगवान ना असीम जय जयकार हो
कलियुग में सतयुगी हवा है लहराई
न भूतो न भविष्यति ऐसी ठंडक छाई
कलियुग में सतयुगी हवा है लहराई
न भूतो न भविष्यति ऐसी ठंडक छाई
कल किसने है देखा
कल किसने है देखा
जो आज गवाया फिर ना मिलेगी ये कड़ी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
युग परिवर्तन की ये घड़ी जब निकट आई
प्रकट हुए परमात्मा दादा देहधारी
है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी
है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी
है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी
है क्रांति के दिन अब ये है शांति के दिन अब ये
परिवर्तन विश्व में आने की है घड़ी