हँसे वो जब तृप्ति हो
हँसे वो जब तृप्ति हो
बोले वो जब शक्ति हो
देखे वो जब मुक्ति हो
छूए वो जब शुद्धि हो
बोलो कौन है वो दिल के करीब
नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी है नीरू माँ
किसी को जो कह ना सके बात ऐसी उनसे कहें हम हाँ हाँ
कोई डर नहीं मन में रहें वो क्या सोचे
किसी को जो कह ना सके बात ऐसी उनसे कहें हम हाँ हाँ
कोई डर नहीं मन में रहें वो क्या सोचे
कहें हम जब हल्के हो
सुने वो जब शांति हो
बोलो कौन है वो परम मित
नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी है नीरू माँ
डाँटे तो भी प्यार लगे जो माने दिल सब वो जो कहेंगे हाँ हाँ
हमसे नहीं सही जाये वो नाराज़गी
डाँटे तो भी प्यार लगे जो माने दिल सब वो जो कहेंगे हाँ हाँ
हमसे नहीं सही जाये वो नाराज़गी
नाराज़ वो दुःखी हम
राज़ी हो वो ख़ुशी तब
बोलो कौन है वो प्रेम प्रतिक
नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी है नीरू माँ
सह ना पाएँ दूरी उनसे बिना उनके रह ना सकें हम ना ना
सोच भी हम को भारी लगें हो ना कभी
सह ना पाएँ दूरी उनसे बिना उनके रह ना सकें हम ना ना
सोच भी हम को भारी लगें हो ना कभी
जूदाई हो टूटे हम
जो पास हो खीलें हम
बोलो कौन है वो सब से अजीझ
नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी है नीरू माँ
हँसे वो जब तृप्ति हो
बोले वो जब शक्ति हो
देखे वो जब मुक्ति हो
छूए वो जब शुद्धि हो
बोलो कौन है वो दिल के करीब
नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी है नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी है नीरू माँ प्यारी हमारी माँ प्यारी