बिखरा सा, टूटा सा, रोया ये, ये दिल मेरा
कोई ना था, ना कोई है, मेरे सिवा, कोई अब यहाँ
बस जीने दो, मुझे जीना है, गिर कर भी संभलना है
उस राह पर चलना है, जहाँ मेरे सिवा
हमको भी जीने दो, जी कर भी, मरना तो है
ये यादें, ये वादें, जो दिल में हैं, उन्हें रहने दो ओ रहने दो ओ
जैसे थे, वैसे हैं, चेहरे यहाँ बदलते हैं
ये दूरियाँ और फ़ासले, हर कदम पर बदलते हैं
अकेले थे, अकेले हैं, अकेले ही खोये रहते हैं
गीली पलकों से याद करते हैं
रोते रोते मुस्कुरातें हैं
ये तनहाई, अकेलापन और ज़ख्मों को भरने दो
वो बातें, वो यादें, जो दिल में हैं उन्हें रहने दो ओ रहने दो ओ
बिखरा सा, टूटा सा, रोया ये, ये दिल मेरा
कोई ना था, ना कोई है, मेरे सिवा, कोई अब यहाँ
बस जीने दो, मुझे जीना है, गिर कर भी संभलना है
उस राह पर चलना है, जहाँ मेरे सिवा
हमको भी जीने दो, जी कर भी, मरना तो है
ये यादें, ये वादें, जो दिल में हैं, उन्हें रहने दो ओ
रहने दो ओ