रंगों में
ख्यालों में
और साँसों में
फिजाओं में
हवाओं में
गलियारों में
आवाज़ों में
सवालों में
जवाबों में
बूंदों में
अंगारों में
बहारों में
है हर कहीं
उम्मीदों की एक हलकी कहानी
कैसा नशा है, हर कोई गवाह है
इस पलमे है खोये मुसाफ़िर सभी
चाहे ये सितारे या चाहे ये किनारे
ये दुनिया तोह है बस एक गहरी
माया आआआ
सजाया आआआ
माया आआआ
सजाया आआआ
खोले बाहें (उचे)
देखो मे (तेरा)(साया)
मेरी रूह (मेरी यादें)
सारे तारे (सारे आँखें)
सारी खुशियाँ
मेरा कल आज खोया सपना
यह जहां, यह सफर दुनिया
मेरा कल आज खोया सपना
यह जहां, यह सफर दुनिया
देखो है क्यों इस धूल और इस मिटटी में
क्या तेरी यह मुक्ति यह दुनिया तोह बस एक
माया आआआ
सजाया आआआ
माया आआआ
सजाया आआआ
(?)
Great job सुन
(?)