तेरे बिन हमें जीना तो नहीं
ज़िंदगी फिर भी चलती है क्यूँ यहीं
हमसे कोई गलती थी कहीं
इंसां हूँ मैं खुदा तो नहीं
प्यार किया तुमसे हमने इतना, हाँ
किसी से कोई कर सकता नहीं
हर पल, हर लम्हा अब हैं हमसफ़र
जो साथ निभाना था अकेले रह गये हम कहीं
आ आ आ आ
आओ, रुके हैं हम अब भी यहाँ पर
आ जाओ, बस तेरे ही लिये
आओ, हम हैं यहीं
ज़िंदगी किस मोड़ पर आ गई
साँसें चलती हैं, दिल धड़कता नहीं
दूर जितना हो तुम हमसे
आँखों के सामने पर हो तुम यहीं
ढूँढ रहा हूँ मैं तुम्हें हर पल
ख्वाब हो या हो हक़ीकत ही सही
रुके हैं अब भी हम यहाँ इस मोड़ पर
फिर भी तुम ग़ुम हो क्यूँ कहीं
आ आ आ
आओ, रुके हैं हम अब भी यहाँ पर
आ जाओ, बस तेरे ही लिये
आओ, हम हैं यहीं